3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश विफल — ग्राम हेतम नगला मुड़िया करोर में फिर से रास्ता बनवाने की उठी मांग

पीलीभीत (बीसलपुर)। तहसील बीसलपुर के अंतर्गत ग्राम हेतम नगला मुड़िया करोर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। गांव के एक निवासी पप्पू उर्फ धर्मेंद्र कुमार द्वारा एक पुराने सार्वजनिक रास्ते पर निजी मकान निर्माण की कोशिश की जा रही थी। यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में रास्ता संख्या 202 के रूप में दर्ज है, जो लंबे समय से ग्रामवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण आवागमन मार्ग रहा है।

गांव निवासी हिमांशु गंगवार ने बताया कि यह रास्ता वर्षों से गांव के लोगों की सुविधा के लिए प्रयोग में लाया जा रहा था, लेकिन हाल ही में पप्पू उर्फ धर्मेंद्र ने उक्त जमीन पर कब्जा कर निजी मकान निर्माण शुरू कर दिया। इससे न केवल ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हुई, बल्कि सरकारी संपत्ति पर कब्जे का भी गंभीर मामला बना।

हिमांशु ने मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस सेवा को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया, जिससे फिलहाल सरकारी जमीन को और नुकसान होने से बचा लिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता गांव के कई हिस्सों को जोड़ता है और आम जनता की आवाजाही के लिए अत्यंत आवश्यक है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान न दिया गया, तो न केवल लोगों की सुविधा बाधित होगी, बल्कि अन्य लोग भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत जुटा सकते हैं।

गांव की जनता ने प्रशासन से यह मांग की है कि:

1. सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

2. राजस्व अभिलेखों की जांच कर रास्ता संख्या 202 को पुनः चिन्हित किया जाए।

3. उस जगह पर दोबारा पक्का रास्ता या सड़क निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

4. ग्राम समाज की जमीनों की सुरक्षा के लिए निगरानी एवं सीमांकन का कार्य कराया जाए।

About Samrat 24

Check Also

तलाक का जश्न , पति से अलग होते ही महिला ने किया धमाकेदार डांस

शादी का जश्न तो आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी तलाक का जश्न देखा …