बिसौली। पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त किया और राहगीरों, दुकानदारों से बातचीत की। उन्होंने लोगों को अपने मोबाइल नंबर व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी, जिससे किसी भी समय मदद या कोई जानकारी दी जा सके। रविवार को कोतवाल हरेंद्र सिंह ने नगर के टंकी रोड, सराय मार्केट, बीच कुआं, सर्राफा बाजार एवं चौराहा मार्केट में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन नगर व क्षेत्र में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। इस दौरान एसएसआई शिवेंद्र सिंह भदौरिया, चौकी इंचार्ज अमित चौहान आदि उपस्थित रहे।
