बदायूं: जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की जान ले ली गई। मृतका पूजा (23) की शादी 26 जनवरी 2022 को अलीगढ़ के देवेंद्र से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज में बुलेट बाइक और नकदी की मांग की, जो पूरी न होने पर पूजा को छत से नीचे फेंक दिया गया।
इस घटना में पूजा के दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर आया और अंदरूनी चोटें भी लगीं। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के समय दहेज में स्पलेंडर बाइक दी गई थी, लेकिन ससुराल वाले बुलेट और नकद पैसों की मांग करने लगे थे। पूजा के साथ लगातार मारपीट की जाती थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।