बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव प्रसिद्धपुर में इंटरमीडिएट छात्र अतुल कुमार सिंह (19) का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका मिला। वह रविवार शाम घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर तलाश की, लेकिन सुबह जंगल में शव मिलने पर हड़कंप मच गया। परिजन आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं, मगर कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है।
