6:58 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10 ग्राम एक लाख के पार

बदांयू 22 अप्रैल।

पिछले काफी समय से सोना 95 हजार प्रति 10 ग्राम के भाव के ऊपर नीचे चल रहा था। उसी समय यह संभावना जताई जा रही थी कि जल्द ही सोने का भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पर कर जाऐगा।
21 अप्रैल का दिन सोने के कारोबारियों के लिए ऐतिहासिक रहा। सोना अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई छूते हुए एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया। सर्राफा कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक सोमवार को बदायूं में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 102000 रुपये रहा। कारोबारियों के मुताबिक अभी बाजार में तेजी का रुख जारी रहेगा।

पिछले काफी समय से सोना 95 हजार प्रति 10 ग्राम के भाव के ऊपर चल रहा था। उसी समय यह संभावना जताई जा रही थी कि जल्द ही सोने का भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगा।

21 अप्रैल को सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव को पार कर गया। सोमवार का भाव 100200 रहा। यह अब तक का सबसे ऊंचा भाव है। इसका एक कारण बाजार में तेजी की धारणा है। अभी जो रुख है उससे लग रहा है कि तेजी का यह दौर बना रहेगा

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में धार्मिक भावनाएं आहत: बटोही रिजॉर्ट में टेबल पर राधा-कृष्ण की तस्वीरें बिछाने से विवाद

रायबरेली में धार्मिक भावनाएं आहत: बटोही रिजॉर्ट में टेबल पर राधा-कृष्ण की तस्वीरें बिछाने से …