बदायूं जिले के तीन होनहारों ने UPSC परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। दीपक गुप्ता ने 113वीं रैंक पाकर बिल्सी तहसील को गौरवान्वित किया, जबकि प्रत्यक्ष गुप्ता ने 343वीं रैंक के साथ खंडुआ की शान बढ़ाई। वहीं, अभिनव शर्मा ने 130वीं रैंक लाकर दातागंज को गर्व से भर दिया। सफलता की खबर से जिले में खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
