6:33 am Thursday , 24 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिसौली में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

बिसौली। पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने पर्यटकों पर किए हमले के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राशि कृष्णा व तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला को सौंपा। सभी ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ता उन आतंकियों के खिलाफ सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इस दौरान अनूप शर्मा अध्यक्ष, राजेश सक्सेना पूर्व अध्यक्ष, हृदेश शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, नरेश पाराशरी, ठा. प्रेमपाल सिंह, प्रेमशंकर यादव, मो. नाजिम खान, सत्यपाल यादव, अभीक्ष पाठक, वेद प्रकाश, योगेश यादव, युधिष्ठिर यादव, वेद प्रकाश यादव, प्रिंस शर्मा, प्रमोद सक्सेना, सुधाकर सक्सेना आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

पांच दिन पहले कस्बा में सफाई कर्मी केहर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को शुक्रवार को जेल भेज दिया

फतेहगंज पश्चिमी। पांच दिन पहले कस्बा में सफाई कर्मी केहर सिंह की हत्या के मामले …