6:51 am Friday , 25 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने निकाला कैंडल मार्च

फतेहगंज पश्चिमी – जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकवादियों के खिलाफ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआडिनेशन कमेटी के लोगों कस्बा वासियों के साथ मिलकर कस्बे के लोधी नगर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाल कर आतंकवादियों का पुतला फूफा। कैंडल मार्च लोधी नगर चौराहे से शुरू होकर कस्बे की में मार्केट होते हुए जानकी देवी इंटर कॉलेज पर पहुंच कर वहां से वापस लोधी नगर चौराहा पर आकर संपन्न हुआ।
इस मौके पर कर्नल पुरुषोत्तम सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह न सिर्फ उन निर्दोष लोगों पर हमला है जो अपनी जिंदगी के आम दिन गुज़ार रहे थे, बल्कि यह देश की शांति और सुरक्षा पर भी सीधा हमला है। सरकार ऐसे हमलों को सिर्फ शब्दों में न निंधे, बल्कि ज़मीन पर सख्त कदम उठाए। और इस हमले की निष्पक्ष, तेज़ और गहन जांच होनी चाहिए, और जो भी इसके पीछे हैं, उन्हें ऐसी सज़ा दी जानी चाहिए जो आने वाले समय में एक नज़ीर बने। कैंडल मार्च में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआडिनेशन कमेटी के वरिष्ठ संरक्षण कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, संरक्षक डॉक्टर कैप्टन आर भारद्वाज, अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीन सिंह, सूबेदार मेजर वीपी सिंह, संजय चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, तुलाराम मौर्य, हर्षवर्धन सिंह, राम सिंह, इंद्रपाल सिंह, अनिल शर्मा, ओमेंद्र चौहान, मुदित प्रताप सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, अनार सिंह सागर, जतिन चौहान, विक्रम परमार, अनिल सिंह, ओमपाल सिंह, प्रेम शंकर, राकेश मौर्य, गोविंद सिंह, गोपाल, सहदेव सिंह, मुकेश सागर, सोनू सागर, उमेश सिंह, गंगाराम, चंद्रपाल मौर्य, महावीर सागर आदि पूर्व सैनिक और कस्बा वासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

नैशनल हाइवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया

फतेहगंज पश्चिमी। नैशनल हाइवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। …