बदायूं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई। सरकारी 108 एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से घायलों के जीवन की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एम्बुलेंस के परियोजना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि यह हादसा 25 अप्रैल को दोपहर समय हुआ जब समरेर ब्लॉक से देवचरा जा रहा ऑटो ब्रह्मपुर में अनियंत्रित होकर इको गाड़ी से टकरा गया दोनों गाड़ियां में सवार 12 व्यक्ति घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुँची। ईएमटी ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को एम्बुलेंस में शिफ्ट किया और उन्हें तुरंत समरेर चिकित्सालय की ओर लेकर रवाना हुए।
ईएमटी जोगिंदर ने रास्ते में ही टेलीफोन कॉल के माध्यम से ईआरसीपी टीम (लखनऊ) की सहायता से घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें दर्द से राहत दिलाई। वहीं, पायलट अजय कुमार ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए एम्बुलेंस को सही समय पर चिकित्सालय पहुँचाया।
घटना के समय औचक निरीक्षण पर निकले परियोजना प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर ईएमटी एवं पायलट की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की। जब एम्बुलेंसकर्मी घायलों को लेकर सीएससी समरेर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मरीजों की जांच करने के बाद ईएमटी एवं पायलट की समझदारी और त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की।