बदायूं, 25 अप्रैल (शुक्रवार) — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं के साथ हुए सामूहिक नरसंहार के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर बदायूं का बाजार दोपहर तक पूरी तरह बंद रहा। शहर के प्रमुख बाजारों, दुकानों और प्रतिष्ठानों ने स्वेच्छा से अपने शटर गिरा लिए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
इस बंद को सफल बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, बजरंग दल के जिला मंत्री एडवोकेट उज्ज्वल गुप्ता समेत कई कार्यकर्ताओं ने नगर में भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क किया था और स्वयं दुकानें बंद रखने की अपील की थी।
शहरवासियों ने इस अपील का सम्मान करते हुए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया।