पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखा है। बीसीसीआई ने अपने पत्र में अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी भी ICC टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए नई बात होगी। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही ICC की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है।
