बिसौली। दारुल उलूम मदरसा फैजान रजाए मुस्तफा के बैनर तले पहलगाम आतंकी हमलें के विरोध में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और आतंकियों पर कार्रवाई की मांग की। मदरसा फैजान रजाए मुस्तफा के प्रिंसिपल इफ्तेखार अहमद अशरफी ने कहा कि यह हमला न केवल मानवता, इंसानियत के खिलाफ है, बल्कि देश की एकता, भाईचारा, आपसी सौहार्द, शांति और भारत में हो रही विकास को रोकने का एक असफल प्रयास है। कारी शादाब रजा उवैसी ने कहा कि आतंकवाद किसी धर्म या मजहब से नहीं जुड़ा होता, यह मानवता का दुश्मन है। उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे देश के लिए पीड़ा दायक और शर्मनाक है। कारी अफलाक रज़ा उबैसी ने पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त करते हुए आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग ने नगर की बड़ी मस्जिद पर इकट्ठा होकर जुलूस की शक्ल में तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम न्यायिक प्रवर्धन शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इफ्तेखार अहमद अशरफी मदरसा फैज़ाने रज़ाऐ मुस्तफा, कारी शादाब रज़ा, कारी अफलाक रज़ा, हाफिज मो. फुरकान रजा, हाफिज मज़हर खान, हाफिज कमरुज्जमा, हाफिज तनवीर, हाफिज ज़ियाउल हसन, हाफिज नौमान खान, हाफिज जैनुल आबदीन, हाफिज शादाब, हाफिज असलम, मुस्तफा कमेटी के सदर इरशाद खान, शफी मो., मो. इसहाक सैफी, अमीर अहमद, मो. आरिफ, शब्बीर हुसैन, मो. अयाज़, सपा नगर अध्यक्ष वाजिद खांन, हाजी मो. रफीक खां, फैय्याज खान, मुन्ने खां, हकीम शकील, मो. अफज़ाल, मो. फुरकान, मो. सोहेल, मो. अयाज, पुत्तन अब्बासी, माजिद खान, डा. राशिद, सपा नेता फैजान आदि मौजूद रहे।
