3:01 am Sunday , 27 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन एवं पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 702 वीं रैंक हासिल करने वाली अंजली को दी बधाई

बरेली – यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 702 वीं रैंक हासिल करने वाली बरेली सदर कैन्ट निवासी अंजलि को पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने अंजलि को फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामनायें एवं बधाई देकर अंजलि को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने अंजलि की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से अपने मंजिल को हासिल कर लिया है। आप उन सभी महिलाओं एवं अन्य सभी लोगों के लिये मिसाल है जो कम संसाधनों के होते हुये भी अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से मेहनत करते हुये अपने मुकाम को हासिल करती है।
Samrat
इस मौके पर श्रीमती ऐरन ने अंजलि के परिवार सभी सदस्यों से मुलाकात कर अंजलि के यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने पर बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।

अंजलि ने सुप्रिया ऐरन को बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिवार और दोस्तों को जाता है और कहा कि पहले दो प्रयासों में असफल रहने के बाद भी मैं निराश और हताश नहीं हुई और अधिक मेहनत व लगन से फिर से परीक्षा की तैयारी में जुट गई और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की। इस अवसर पर शुभ कामनाएं देने वालों में पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, ओम प्रकाश, संजय वर्मा, दीपक बाल्मीकि, महेंद्र सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, श्रीमती कमलेश ठाकुर, अनुज गंगवार, अनिल पाठक, इमरान कासिफ, राकेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहें।

About Samrat 24

Check Also

श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी को हरा भरा रखने व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बहुत ही सुंदर-सुंदर ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाए

बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कक्षा 9 …