उझानी बदांयू 26 अप्रैल। नगर में कोतवाली पुलिस की नाकामी का फायदा अज्ञात चोर खूब उढा रहे हैं। दर्जनों चोरियों के बाद भी पुलिस की नींद नहीं टूटती, आलम यह है कि अब घरों को ताला लगाकर कहीं शादी समारोह में जाना भी रिस्क है, क्या मालूम आप दावत में मस्त हो ओर चोर आपके घर को साफ कर जाऐ। बीती रात मिल कंपाउंड की नई बस्ती शाइन जिम के पास रहने वाली शशि सक्सेना पत्नी प्रेमकिशोर सक्सेना किसी काम से पड़ोसी के घर ताला डालकर चलीं गईं।
दो घंटे बाद लोटने पर दरवाजे का ताला टूटा मिला,अंदर जाकर देखा तो सेफ खुली मिली जिसमें से अज्ञात चोर एक जोडी सोने की झुमकी,दो अंगूठी,एक जोडी पायल चांदी की व कुछ नकदी ले गये। वहीं उनके सामने दहेमू के रहने वाले करन तोमर भी गांव चले गये बंद घर पर चोरों ने धावा बोल दिया घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर आठ हजार की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर ले गये। पीड़ित शशि व करन तोमर ने कोतवाली पुलिस को चोरी की तहरीर सोंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली, व चादर तान के सो जाऐगी, वज़ह आज तक धगर के दर्जनों घरों को चोर निशाना बना चुके पुलिस एक भी चोरी का बर्कआउट नहीं कर पाई। इसी से चोरों के होंसले बुलंद हैं।
