12:05 pm Sunday , 27 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ में कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए अन्तर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों हेतु अन्तर्सदनीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट, चेस, फैन्सी ड्रेस, पोस्टर मेकिंग आदि स्पर्द्धाओं में सभी सदन के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्वनिहित खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सभी प्रतियोगियों ने अपने-अपने प्रतिद्वदियों को कड़ी टक्कर दी। इस श्रृंखला में ब्लू हाउस ने रेड हाउस को क्रिकेट में परास्त किया, चेस में ब्लू हाउस ने यलो हाउस को हराकर जीत अपने नाम की, इतना ही नहीं पेन्टिंग एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने जहाँ एक ओर पेन्टिंग प्रतियोगिता में अपनी कलात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे अत्यंत ही मनमोहक रूप में उपस्थित हुए।
Samrat
इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की स्पर्द्वाओं का समय-समय पर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में परस्पर प्रतियोगी भावना का विकास करना है। इतना ही नहीं ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में परस्पर सद्भाव, सामाजिकता व एकता की भावना को विकसित करते हुए उनके अन्तर में निहित प्रतिभा को उकेरना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने सभी प्रतियोगियों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम व प्रतिस्पद्धाओं के आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इस सुअवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर मृणाल सक्सेना,एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में खेल शिक्षकों अमन तिवारीद्व रोहित कुमार, अमित कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About Samrat 24

Check Also

रोटरी एवं इनरव्हील क्लब बिसौली द्वारा स्व. कमला देवी एवं स्व. लाला ओंकार नाथ अग्रवाल की स्मृति में 16 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा

बिसौली। रोटरी एवं इनरव्हील क्लब बिसौली द्वारा स्व. कमला देवी एवं स्व. लाला ओंकार नाथ …