11:51 am Sunday , 27 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

थाना फैजगंज बैहटा पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ द्वारा थाना दिवस पर जनता की समस्याएँ सुनी गईं

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ द्वारा थाना फैजगंज बैहटा पर “थाना दिवस / समाधान दिवस” पर जनता की समस्याओं को सुना गया एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
Samrat
आज दिनांक 26.04.2025 को थाना दिवस / समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ श्री के0के0 सरोज द्वारा थाना फैजगंज बैहटा पर उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके विधिक एवं समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण करने के आदेश-निर्देश दिए गए।

About Samrat 24

Check Also

रोटरी एवं इनरव्हील क्लब बिसौली द्वारा स्व. कमला देवी एवं स्व. लाला ओंकार नाथ अग्रवाल की स्मृति में 16 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा

बिसौली। रोटरी एवं इनरव्हील क्लब बिसौली द्वारा स्व. कमला देवी एवं स्व. लाला ओंकार नाथ …