राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं महानगर में दिनांक 26-04-2024 को भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा एक विशेष व्याख्यान (एक्सपर्ट टॉक) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (यूपीईएस), देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० नितेश कुमार ने “Measuring the Universe: The Cosmic Distance Ladder” विषय पर छात्राओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य डॉ० राजधन तथा समन्वयक एवं संयोजक डॉ० ऋषभ भारद्वाज (भौतिक विज्ञान विभाग) रहे। व्याख्यान में भौतिकी के गूढ़ विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया, जिससे छात्राओं को ब्रह्मांड की माप और दूरी के निर्धारण की वैज्ञानिक विधियों की गहन जानकारी प्राप्त हुई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की 32 छात्राओं सहित रसायन विज्ञान विभाग से डॉ० बृजेश कुमार, गृहविज्ञान विभाग से डॉ० भावना सिंह, तथा श्री रोहित कुमार एवं श्री राजीव कुमार पाली भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने व्याख्यान से अत्यंत लाभान्वित होने की अनुभूति की।