महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा जारी एम .एस सी बाटनी,जूलाजी, फिजिक्स व कैमिस्ट्री प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के घोषित रिजल्ट को देखकर संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान खिली।
संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के एम. एस सी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर विभिन्न विषयों के रिजल्ट से विद्यार्थियों के चेहरों पर रौनक पूर्ण मुस्कान खिली। संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के टापर्स विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है।
एम. एस सी फिजिक्स मैं निशा बी ने 74.6% मीनाक्षी तोमर ने 66.9 %शिवओम यादव ने 59.2 प्रतिशत ,रश्मि उपाध्याय 60.3% अंक प्राप्त किए।
बाटनी व जूलाजी में अनुराधा ने 79.8, इंशा फात्मा ने 79%
हिरा यामीन ने 74.2 %,राधिका राठी ने 68%, सृष्टि ने 74%, चिराग सक्सेना ने 75.3 परसेंट ,उमरा ने 69.6 ,आकाश महेश्वरी ने 66.3, अनुराधा ने 79.8, नवनीत गुप्ता ने 72.2, अमोल शाक्य ने 70.6, स्नेहा बघेल ने 76.6% ,माहीन ने 68.1,मनवीर सिंह व सुम्बुल गुप्ता ने 71.8, राहुल कुमार 67.7, अनामिका ने 69.2,अमरीन नकबी ने 76.2,ईंशा हसन ने 72.6 ,अरीबा ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए,अंशुल गिरी ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
एम. एस सी कैमिस्ट्री प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में साहिल सक्सेना ने 74%दीपाली सक्सेना ने 72.5%,तेजल माहेश्वरी ने 74.6%,प्रियव्रत शर्मा ने 70.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यार्थियों के उत्तम रिजल्ट को देखकर सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी की वहर दौड़ रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने व शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने टापर्स विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Oplus_131072