बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य कि जांच हुई। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच करना और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना था। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में पार्थ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर चंदौसी से मैनेजर सतीश सिंह, डॉक्टर विनय सिंह, डॉक्टर शाहीन खान, डॉक्टर अंकुर शर्मा, डॉक्टर वरिष्ठ प्रताप सिंह, डॉक्टर सत्यम शर्मा एवं सहयोगी मुस्कान यादव सचिन मिश्रा और मोहम्मद मुजाहिद अब्बासी उपस्थित रहे। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विद्यार्थियों कि आंखों, दांतों, वजन, ऊंचाई, ब्लड प्रेशर सरदर्द, चक्कर आना, भूख कम लगना और सामान्य स्वास्थ्य की जांच की।
बच्चों को संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे और वे पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को कम उम्र से ही स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है। हेल्थ चेकअप के माध्यम से बच्चे और अभिभावक दोनों को स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि स्कूल का माहौल सभी विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ बना रहे। शिविर में छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे भविष्य में भी जारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, रूबी मौर्य, आर. डी. शर्मा, अंकित राठौर, मुनीश शर्मा, प्रशांत सिंह, विशेष चौहान, दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा, ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, रवीना (पी. टी. आई.) अंजली सिंह, साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, अमन सिंह, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी, रंजना राठौर, गौतम, दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, निशा सलमानी, रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, तनुष्का माहेश्वरी और प्रिंस परमार उपस्थित रहें।
