2:58 am Sunday , 27 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जीबी गर्ल्स इंटर कालेज ककराला की छात्रा सिमराह खान ने बढ़ाया अपने कालेज का सम्मान

डीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज ककराला में पढ़ने वाली कक्षा 12 की छात्रा सिमराहा खान ने 86.08 नंबर यूपी बोर्ड परीक्षा में प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है उनकी उनकी इस मेहनत से विद्यालय परिवार और उनके माता-पिता बहुत खुश हैं क्योंकि कड़ी मेहनत के बाद ककराला जैसे पिछड़े क्षेत्र में किसी बालिका ने यूपी बोर्ड में अपना स्थान बनाया है प्रबंधक जी.बी ने कहा कि हम सभी सुविधाओं को उपलब्ध करायेंगे जो छात्राये अच्छे नंबर लेकर आयेगी उनकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने देंगे |
Samrat
जीवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अख्तर खान ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा हमारे विद्यालय के छात्राएं लगातार मेहनत करके माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अपना स्थान बना पाई है हम और हमारा विद्यालय परिवार इस छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उसे और उसके परिवार वालों को बधाई देता है जिससे वह भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ती रहे इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अध्यापकों ने छात्रा को बधाई दी जिसमें रिजवान, धर्मेंद्र, डॉक्टर निगार, अब्दुल करीम, आदि लोगों ने शुभकामनाएं और मिठाई खिलाकर छात्र को बधाई दी |

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! > 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, …