जनपद में खुशी वर्मा छठे स्थान एवं अंबिका यादव नवें स्थान पर रहीं
बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में क्रमशः प्रथम,छठा एवं नवम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया.हाई स्कूल की परीक्षा में आयुष पाल ने जनपद में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया.
विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश वैश्य, प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार एवं आचार्य परिवार ने फूल माला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर तथा मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की.
विद्यालय में इंटरमीडिएट के टॉपर मेधावी छात्र – छात्राओं की सूची.
प्रियांशी राधे 94.2%, खुशी वर्मा 89.6% अंबिका यादव 87.8% अनन्या महेश्वरी 83.8%, एंजेल पटेल 83%, काव्या गुप्ता – नियति 82.8%, गणेश सक्सेना 82.2%, रेनू- रश्मि 80.2%, हितेश भारद्वाज 80%, फरजान हुसैन 79% ने क्रमशः प्रथम से दशम स्थान विद्यालय में प्राप्त किया.
विद्यालय में हाई स्कूल” के टॉपर आयुष पॉल 91.33%, आराध्या सक्सेना 90.33 परसेंट, दृष्टि 90%, निखिल साहू 89.5%, अविरल पाठक 88.83%, आरुषि गुप्ता 88.66%, तनिष्क रस्तोगी 88.5%, अरुण कुमार सैनी 87%, जेसिका 87%, मधु 86.83%, सचिन बेहरा 86.66%, सोहित ने 86.16% अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः प्रथम से दशम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया.
प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने बताया- हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 99% एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 98% रहा.
उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी राजकुमार सिंह सेंगर ने दी.