बदायूं: जिले में भीषण गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक रहा। हीटवेव के चलते दोपहर के समय शहर की सड़कें और हाईवे लगभग सुनसान नजर आए।
सुबह के समय हल्के बादलों की मौजूदगी से मौसम में कुछ नरमी का एहसास हुआ, लेकिन दिन चढ़ते ही तेज धूप ने हालात और बिगाड़ दिए। भीषण गर्मी के चलते लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। वहीं हाईवे पर भी आम दिनों की तुलना में काफी कम वाहन दिखाई दिए।
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग फलों का जूस, शर्बत और ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। बाजारों में भी आमद कम होने से सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
