3:15 am Sunday , 27 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आदर्श नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा जन सैलाब, श्रद्धालुओं ने खेली फूलों की होली

आदर्श नगर बदायूं में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्टम दिवस लड्डू गोपाल संग ब्रज की होली का आयोजन किया गया।
आदर्श नगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस प्रातः बेला में महालक्ष्मी यज्ञ आचार्य श्री सुरेंद्र कुमार भारद्वाज (नरवर वालो) के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में कुलदीप सक्सेना एवं संजय उपाध्याय रहे।
शाम को भक्तों ने कथा व्यास श्री धन्वंतरि महाराज के सानिध्य में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा अर्चना के बाद, भक्ति गीतों पर भक्तों और लड्डू गोपाल संग खूब अबीर गुलाल उड़ाया।
श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन गत शाम को कथा स्थल पर भगवान श्री कृष्णा और देवी रुक्मिणी की विवाह का आयोजन किया गया था। इसके उपलक्ष्य में रविवार को कथा स्थल पर रंगोत्सव के साथ भक्तों ने लड्डू गोपाल संग ब्रज की होली खेला। इस दौरान भक्तों ने लड्डू गोपाल संग एक दूसरे को भक्ति गानों पर झूमते नाचते हुए, खूब अबीर गुलाल लगाया। काफी देर तक चले इस कार्यक्रम के पश्चात, भक्तों ने कथा विकास धन्वंतरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
*बहुत सहज है कृष्ण की भक्ति*
धन्वंतरि जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य त्रिवेणी मानी गई है। जिसमें भक्ति मां है और उसके दो पुत्र ज्ञान और वैराग्य हैं। कृष्ण की कथा प्रेम मार्गी मानी गई है। जिसे सहजता से सभी लोग कर लेते हैं। भागवत में सभी लोगों को स्वीकार किया गया है। कोई भी व्यक्ति कैसा भी हो, अगर भगवान के प्रति उसका प्रेम है। तो वह भागवत जी में आ सकता है, उसे स्वीकार कर सकता है।

गोपाल शर्मा ने समस्त धर्मप्रेमियों से 27 अप्रैल को भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया।

इस मौके पर यज्ञ आचार्य सुरेंद्र कुमार भारद्वाज (नरवर वाले), सत्यम मिश्रा, मदन शर्मा, जगदंबा सहाय सक्सेना, अवधेश शंखधार, सचिन गुप्ता, गुलशन कश्यप, देव, रविंद्र उपाध्याय, ज्ञानेंद्र कश्यप, दिनेश शर्मा, आयुष भारद्वाज, कामेश पाठक, कमलेश गुप्ता समेत तमाम धर्म प्रेमी मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी को हरा भरा रखने व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बहुत ही सुंदर-सुंदर ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाए

बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कक्षा 9 …