लेखपाल ने कुंवरगांव थाने में दो सगे भाइयों के खिलाफ दी तहरीर,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया में शुक्रवार को चकरोड की पैमाइश करने गए राजस्व टीम के लेखपाल पर दबंगों ने फावड़े से हमला कर दिया व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की लेखपाल ने थाने में तहरीर देकर दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।
थाना क्षेत्र के गांव बावट निवासी रोहताश व चंद्रभान पुत्रगण रामबाबू के खेत गांव बल्लिया की सीमा में है जहां रोहताश कुमार व नारायनी देवी के प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी के अनुपालन में राजस्व टीम में शामिल लेखपाल बृजेश कुमार , राजस्व निरीक्षक विनोद शर्मा , लेखपाल राजवीर सिंह, लेखपाल प्रकाश ,अन्य कर्मचारी शुक्रवार को चकरोड की पैमाइश करने गए थे जहां पैमाइश के समय रोहताश व चंद्रभान पुत्रगण रामबाबू व तौफीक , तनवीर आदि मौजूद थे जहां विवादित सरकारी रास्ते पर पैमाइश के बाद रोहताश व चंद्रभान का अवैध कब्जा पाया गया । जहां टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों से अवैध कब्जा छोड़ने को कहा तो दोनों युवक टीम के साथ गाली-गलौच करने लगे और हांथ में फाबड़ा लेकर मारने को दौड़े और फीता पकड़ कर सरकारी कार्य कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे । मौके लोगों ने बीच बचाव करा दिया
लेखपाल बृजेश कुमार ने राजस्व टीम हुए जानलेवा हमले व सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहरीर थाने में दी जिसपर पुलिस ने रोहताश व चंद्रभान पुत्रगण रामबाबू निवासी वाबट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है ।।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव