5:01 am Monday , 28 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एचपी इंटरनेशनल स्कूल में इन्टर हाउस ग्रुप डांस प्रतियोगिता में सरदार पटेल हाउस का जलवा

एचपी इंटरनेशनल स्कूल, बदायूं के प्रांगण में आयोजित इन्टर हाउस ग्रुप डांस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और ऊर्जा को एक नई उड़ान दी। प्रतियोगिता में सरस्वती, सरदार पटेल, आर्यभट्ट और विवेकानंद हाउस के छात्रों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
Samrat
डांस टीचर सोहन के मार्गदर्शन में तैयार किए गए छात्रों ने मंच पर अपने भावों और ताल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का कुशल संचालन छात्राओं पावनी वैश्य और पंखुरी अग्रवाल ने किया।

प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा प्रस्तुत “मेरी माँ” गीत पर नृत्य ने भावनाओं की गहराइयों को छू लिया और पूरे वातावरण को भावुकता से भर दिया। विद्यार्थियों के समर्पण और कला कौशल को देखते हुए प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने सरदार पटेल हाउस को विजेता घोषित किया।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक शिवम पटेल और निदेशिका सेजल ने कहा कि, “ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के भीतर छिपे आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को उजागर करती हैं, साथ ही उन्हें टीम वर्क और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाती हैं।”

कार्यक्रम का समापन छात्रों की उल्लासपूर्ण जयघोष और विजयी मुस्कान के साथ हुआ, जिसने स्कूल परिसर को एक यादगार उत्सव में बदल दिया।

About Samrat 24

Check Also

जूते में लगाया ऐसा डिवाइस जो महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को देगा करंट

वैसे तो आए दिन नए तरह के आविष्कार होते रहते हैं. लेकिन अलवर के लक्ष्मणगढ़ …