उझानी बदांयू 27 अप्रैल। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी ने गांव के ही सुरजीत व उसके पिता नरोत्तम पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में महिला ने लिखा कि उसकी गैरमौजूदगी में सुरजीत पिता की रजामंदी से उसकी नाबालिग बेटी को कहीं भगाकर ले गया। पूरा परिवार घर से गायब हो गया है। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर विनय कुमार को सोंप दी है।
