5:54 am Monday , 28 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने पहलगाम की घटना पर दी शोक श्रद्धांजलि

बदायूं – उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति द्वारा पहलगाम में मारे गए भारतीय पर्यटकों को शोक श्रद्धांजलि दी गई। शोक श्रद्धांजलि की अध्यक्षता समिति संरक्षक अशोक खुराना ने की समिति के सचिव षट्वदन शंखधार के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांत् के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा के बाद समिति संरक्षक अशोक खुराना ने कहा कि पहलगाम पर हमला कोई मामूली घटना नहीं है, यह हमारे अस्तित्व, हमारी संस्कृति और हमारे देश के सम्मान पर हमला है।
इसका बदला अवश्य लिया जाएगा । धर्म पूंछ कर गोली मारने वाले किसी मजहब के नहीं हो सकते हैं।
समिति अध्यक्ष काशीनाथ वर्मा ने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में कायराना हरकत की है । धर्म पूंछ कर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मजहब के पैरोकार नहीं हो सकते हैं। कहा कि हमारे देश में प्रजातंत्र है। आज सभी राजनैतिक पार्टियों को देश के साथ खड़ा होना चाहिए। आज पूरा भारत एक है । इस घटना को अंजाम देने वाला पाकिस्तान है जो कि हमेशा खुराफात करके अमन चैन नहीं रखना चाहता है। जिसका खामियाजा इसको भुगतना होगा । आज पूरा देश जाति धर्म संप्रदाय को छोड़कर एक मंच पर है । और बदले का इंतजार कर रहा है। अब खून का बदला खून से लिया जाएगा । किसी भी तरह का भारत समझौता करने के मूड़ में नहीं है। निर्दोषों की हत्या से भारत की जनता बहुत आहत है ।
शोक श्रद्धांजलि में निम्नलिखित पदाधिकारी मौजूद रहे । काशीनाथ वर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, रचना शंखधार, ह्रदयेंद्र शंखधार, पवन शंखधार, सुरेन्द्र नाज, आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कस्बे में निकाली गई शोभायात्रा

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती कस्बे में बड़ी धूमधाम …