बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गाभियाई गांव में अर्चना देवी (25) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार रात अर्चना ने घर की दूसरी मंजिल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। ससुराल वालों ने शव नीचे उतारकर मायके वालों को सूचना दी। मृतका के पिता वीरपाल ने दहेज के लिए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि कार की मांग को लेकर अर्चना को प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं।
