11:30 pm Monday , 28 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में मानसिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

आज गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में प्राचार्या डॉ सरला देवी चक्रवर्ती के निर्देशन में शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा ‘ मानसिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ सरला देवी चक्रवर्ती ने छात्राओं को बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जीवन के तनावों से निपटने, अपनी क्षमताओं का एहसास करने, अच्छी तरह से सीखने और काम करने तथा अपने समुदाय में योगदान करने में सक्षम बनाता हैl उन्होंने छात्राओं के प्रतिभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक साबित होते है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वंदना वर्मा ने बताया कि शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य का गहरा संबंध है। मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चे बेहतर तरीके से सीख सकते हैं, और शिक्षा में सुधार मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा दे सकता है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शालू गुप्ता ने मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों को बताया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रीति वर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य की प्राथमिकता के महत्व को स्पष्ट किया। इस सेमिनार में ब्यूटी पटेल, लवी पटेल, खुशी, प्रियंका इत्यादि छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में डॉ सोनी मौर्य निर्णायक रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाऐं उपस्थित रही।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं – परशुराम शोभायात्रा नगर में 29 अप्रैल मंगलवार को

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम शोभायात्रा बदायूं नगर में 29 अप्रैल …