श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति (रजि0) उ0 प्र0 शाखा- बदायूँ की टीम द्वारा, कल दिनांक 27.04.2025 को सम्पन्न हुई समिति की मासिक बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आज दिनांक 28.04.2025 को भारत माता के मस्तक कहे जाने वाले कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में व घाटी में आतंकवाद को समाप्त करने के समर्थन में जिलाधिकारी महोदय बदायूँ के माध्यम से सम्पूर्ण समाज की ओर से यह ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय रक्षा मंत्री भारत सरकार को वैश्य समाज की सबलता व समर्थन प्रदान करते हुए प्रेषित किया गया।
साथ ही कल हुई मासिक बैठक में समिति के सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञापन उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने उदारता का परिचय देते हुए समयाभाव के बाबजूद समिति के उद्देश्यों को जाना तथा समिति अध्यक्ष व विधिक सलाहकार सहित अन्य उपस्थित से सूक्ष्म वार्ता की। जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय का हार्दिक आभार।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अमित गुप्ता (एड), कोषाध्यक्ष शिवम वैश्य, विधिक सदस्य अंशुल गुप्ता, सदस्य नितिन गुप्ता, मीडिया प्रभारी शुभम वैश्य, व मुकेश वैश्य आदि उपस्थित रहे।
