बदांयू 28 अप्रैल । 25 अप्रैल को नेकपुर के पास ट्रेन से कटे युवक की चार दिन बाद शिनाख्त हो गई है। मृतक उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव धोरेरा निवासी राजवीर 30 पुत्र ब्रजलाल के रूप में हुई। ब्रजलाल ने बताया कि राजवीर 21 अप्रैल को दिल्ली जाने की कहकर घर से गया था। मगर उसकी मौत 25 अप्रैल को नेक पुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से गिरकर हो गई। पुलिस ने शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया ना होने पर लावारिस के रूप में मोर्चरी में रखवा दिया। आज सुबह ब्रजलाल के साथ आऐ परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
