उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकृत 77 पाकिस्तानी यात्रियों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। ये पंजीकरण केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए किए गए थे। सरकार ने राज्य के भीतर भी संदिग्धों को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी है।
