बिसौली। सोमवार को उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा ने तहसील स्थित कार्यालय में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं को अधिकारी जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निपटाए। ग्राम सिसईया निवासी सुनीता शर्मा, अभिषेक एवं कमलेश आदि का आरोप है कि हल्का लेखपाल ने गलत पैमाइश कर उनकी मक्का की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा कर घूर डलवा दिए। वही थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सैंडोला निवासी मुनेंद्र का आरोप है कि सैंडोला एवं गांव मोहकमपुर में पिछले एक माह से जेसीबी वाले रात्रि में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारी एवं थाना फैजगंज बेहटा में करने के बाद भी दबंग जेसीबी मशीनों बालों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जेसीबी मशीनों वाले धमकी देते हैं। इस दौरान नायब तहसीलदार सृजन यादव उपस्थित रहे।
