2:19 pm Tuesday , 29 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

मुंडन संस्कार से लौटते हिंदू परिवार पर हमला: ढोलक-भजन सुनकर भड़की भीड़, 30 घायल, महिलाओं से अभद्रता व लूटपाट

बदायूं (अलापुर) : गांव सिमरिया निवासी अंकित के बेटे के मुंडन संस्कार से लौटते समय सोमवार देर शाम हिंदू परिवार पर उस वक्त हमला हो गया, जब वे ढोलक और मंजीरे पर भजन गाते हुए ट्रैक्टर-ट्राली से घर जा रहे थे। घटना मुस्लिम बहुल कुतरई गांव के पास हुई, जहां सड़क पर आड़ी-तिरछी बाइकें लगाकर एक भीड़ ने ट्राली को घेर लिया और लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

इस हमले में अंकित, उनकी पत्नी कविता, किरन, उर्मिला समेत 30 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने महिलाओं से अभद्रता की और उनके आभूषण भी लूट लिए।

परिजनों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जब तक हमलावर फरार हो चुके थे। देर रात पीड़ित पक्ष ने गांव के प्रधान समेत 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पीड़ितों का आरोप है कि धार्मिक गीतों और भजनों की आवाज से नाराज होकर हमला किया गया और प्रधान ने अपने समुदाय के अन्य लोगों को उकसाया। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल देर रात तक गांव में डेरा डाले रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बदायूं में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गाभियाई गांव में अर्चना देवी (25) की संदिग्ध हालात …