2:43 pm Tuesday , 29 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुतराई के पास ट्रेक्टर अगुआ को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोगों द्वारा युवा पक्ष के लोगों के साथ नारा लगाने एवं चार लोगों को न्याय में लिया गया

आज दिनाँक 28.04.2025 को अंकित पुत्र राम सिंह कश्यप निवासी ग्राम सिमरिया थाना अलापुर जनपद बदायूँ अपने परिवार के साथ मुंडन कराकर ट्रैक्टर ट्राली से अपने गाँव वापस लौट रहे थे तभी ग्राम कुतराई के कुछ मुस्लिम लड़कों से ट्रेक्टर को साइड न देने को लेकर विवाद व मारपीट हो गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल, बदायूँ भर्ती कराया गया है। आरोपीगण 1. यासीन पुत्र नूर मोहम्मद 2. इस्तकार पुत्र निसार अली 3. सानू व 4. बिलाल पुत्रगण शंहशाह को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत, JE और लाइनमैन पर FIR

बदायूं के बिल्सी क्षेत्र के धनौली गांव में हाईटेंशन लाइन गिरने से सोमवार रात किसान …